मुजफ्फरनगरः शहर कोतवाली क्षेत्र के दाल मंडी में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट, जिला ड्रग विभाग एवं सहारनपुर ड्रग विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर किराना व्यापारी की दुकान पर छापेमारी की. इस दौरान किराना व्यापारी की दुकान से अवैध रूप से आक्सीटोसिन नामक ड्रग की बरामदगी हुई. यह ड्रग भैंस से ज्यादा दूध लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो अवैध रूप से बेचा जा रहा था.
छापेमारी करने आई टीम ने किराना व्यापारी को हिरासत में लेते हुए उसके पास से भारी मात्रा में अवैध ड्रग बरामद किया है. पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम ओर आईपीसी के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस छापेमारी के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के क्रम में एक अभियान अवैध ड्रग के खिलाफ चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज ऑक्सीटोसिन ड्रग की भारी मात्रा में बरामदगी हुई है.