उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: एसपी हेमन्त कुटियाल को मिला गोल्ड मेडल

उत्तर प्रदेश के चंदौली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के कप्तान हेमन्त कुटियाल को डीजीपी प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से सम्मानित किया गया. 2011 बैच के आईपीएस हेमन्त कुटियाल के एक साल के बेहतरीन कार्यकाल को देखते हुए उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया.

sp hemant katiyal
एसपी हेमन्त कुटियाल

By

Published : Aug 15, 2020, 7:34 PM IST

चन्दौली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के कप्तान हेमन्त कुटियाल को डीजीपी प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से सम्मानित किया गया. एसपी हेमन्त कुटियाल ने इस सम्मान को जिले की जनता को समर्पित किया.

हेमन्त कुटियाल का जिले में करीब एक साल कार्यकाल पूरा हो चुका है. इस दौरान कानून व्यवस्था के बनाये रखने के साथ ही कोरोना काल में अहम जिम्मेदारी निभाई. कोरोना से बचाव को लेकर जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया का भी खासा उपयोग किया. कोरोना काल में इससे बचाव के लिए लोगों से भोजपुरी में अपील खासा चर्चा का विषय बनी.

शराब तस्करों की तोड़ी कमर
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के साथ ही उनके मददगार पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा. बिहार में शराबबंदी के बाद चंदौली शराब तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया. लेकिन शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर करोड़ों की शराब बरामद कर उनकी कमर तोड़ दी.

ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह का किया खुलासा
इंजीनियर रहे हेमन्त कुटियाल ने तकनीक का बखूबी इस्तेमाल किया. उन्होंने ऑनलाइन फ्रॉड और चेक क्लोनिंग के जरिए आर्थिक अपराध करने वाले गिरोह का भी खुलासा किया. इस खुलासे के बाद जानकारी हुई कि मुम्बई, वाराणसी से लेकर चन्दौली तक चेक क्लोनिंग करने वाला गिरोह सक्रिय है. उनके पास विश्वनाथ मंदिर, कई यूनिवर्सिटी और सरकारी संस्थाओं के करोड़ों रुपये के क्लोन चेक बरामद किए थे.

लॉकडाउन में की राहगीरों की मदद
कोरोना काल के दौरान जिले की पुलिस का अलग ही अवतार दिखा. हजारों राहगीरों को भोजन की व्यवस्था के साथ ही हजारों परिवार को महीनों तक भोजन की व्यवस्था कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यहीं नहीं लॉकडाउन के दौरान नक्सल प्रभावित नौगढ़ में भी भोजन और राहत सामग्री का वितरण करने की तश्वीरें सामने आई थी.

एक साल के कार्यकाल को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर हर साल की भांति इस बार डीजीपी प्रशंसा चिन्ह की सूची जारी की गई. जिसमें जिले के कप्तान हेमन्त कुटियाल को गोल्ड से नवाजा गया. जिससे जिले के पुलिस महकमे के साथ ही साथ जिले के लोगों में भी हर्ष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details