चंदौली: जिले के 30 ग्राम पंचायतों में होने वाले उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल फुंडे ने तिथियों का ऐलान कर दिया है. क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायतों के सदस्य पद के लिए 22 तक नामांकन, 6 सितंबर को मतदान तथा 8 सितंबर को मतगणना होगी. उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम ने सभी 9 ब्लाकों में आरओ और एआरओ की नियुक्ति की है.
बता दें कि जिले की 30 ग्राम पंचायतों में क्षेत्र पंचायत सदस्य और पंचायत सदस्य पद काफी दिनों से रिक्त चल रहा है. इसके पीछे सदस्यों की मृत्यु, त्याग पत्र अथवा अन्य कारण शामिल है. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग की संस्तुति के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के सभी रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दिया है. जिसके अनुसार 22 अगस्त तक ब्लाक मुख्यालय पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आवेदक नामांकन कर सकते हैं. इसके बाद 23 को नामांकन पत्रों की जांच और 24 अगस्त को नामांकन वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन की तिथि निर्धारित है. इसके बाद 6 सितंबर को मतदान तथा 8 सितंबर को मतों की गणना की जाएगी.
इसे भी पढ़े-Watch Video: छात्रों ने सहपाठी को अगवा कर बेल्ट से पीटा, सिर पर फोड़ा बोतल