उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: GRP ने रेलवे स्टेशन से बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर उन लोगों की बाइक चुराते थे, जो स्टेशन पर अपनी बाइक को इधर-उधर खड़ा कर देते थे.

By

Published : Jul 13, 2019, 8:00 PM IST

बाइक चोरों संग जीआरपी टीम

चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया स्थित एसबीआई बैंक के पास से स्टेशन से बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. टीम ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच बाइकें भी बरामद की हैं.

बाइक चोरों को जीआरपी टीम ने पकड़ा.
क्या है पूरा मामला-
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.
  • चोरों के निशानदेही पर टीम ने पांच बाइकें बरामद की हैं.
  • पकड़े गए चोर स्टेशन से बाइकें चोरी कर बिहार ले जाकर बेचते थे.
  • चोरों के निशाने पर वो लोग हुआ करते थे जो अपनी बाइकें इधर-उधर खड़ा कर दिया करते थे.
  • पकड़े गए तीन बाइक चोरों में से दो को मुगलसराय कोतवाली पुलिस पहले भी जेल भेज चुकी है.

ये चोर स्टेशन पर आने वाले उन लोगों को निशाना बनाते थे, जो लोग टिकट लेने आते थे और अपनी बाइक इधर-उधर खड़ा कर देते थे. इसमें एक चोर रेकी करता था और दूसरा मास्टर की से गाड़ी खोलकर ले जाता था.
-आरके सिंह, निरीक्षक, जीआरपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details