चंदौली: प्रदेश सरकार की ओर से किसानों की समस्याओं का प्राथिकता से समाधान करने के लिए सभी थानों में अगल से हेल्प डेस्क बनाया गया है. वहीं जिले में इसकी हकीकत कुछ और ही है. जिले में अराजक तत्वों और पुलिस के बीच गठजोड़ का मामला सामने आया है. अराजक तत्वों ने किसान की फसल बर्बाद कर दी. वहीं किसान जब इसकी शिकायत करने थाने गया, तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पुलिस ने किसान को ही हिरासत में ले लिया. मामला जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र का है.
थाना क्षेत्र के भैसौड़ा गांव में किसान हजरत अली की गेहूं की फसल को बीते 29 दिसंबर को अराजक तत्वों ने केमिकल का छिड़काव कर बर्बाद कर दिया. किसान ने मामले की शिकायत 30 दिसंबर को पुलिस से की थी. किसान का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पुलिस ने उसे ही हिरासत में ले लिया.
चंदौली में किसान हेल्प डेस्क की खुली पोल
चंदौली जिले में अराजक तत्वों ने किसान की फसल बर्बाद कर दी. वहीं किसान जब इसकी शिकायत करने थाने गया, तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पुलिस ने किसान को ही हिरासत में ले लिया.
अराजक तत्वों ने बर्बाद की किसान की फसल.
पीड़ित किसान ने बताया कि पहले भी जमीन खाली कराने के लिए पुलिस उसे थाने उठाकर ले गई थी. वहीं एडिशनल एसपी ने बताया कि पीड़ित किसान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि किसान को पुलिस के द्वारा उठाए जाने जैसी कोई बात नहीं है. किसान को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और बाद में छोड़ दिया गया था.