उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शुक्रवार से शुरू होगी माटीगांव में खुदाई, ग्रामीणों में उत्साह

यूपी के चंदौली जिले के माटीगांव स्थित शिवमंदिर के परिसर में अवशेषों की खुदाई शुक्रवार से शुरू हो जाएगी. इसके लिए बीएचयू पुरातत्व विभाग की टीम ने पहले ही हवन-पूजन कर खुदाई का रूप-रेखा तैयार कर लिया है.

माटीगांव में खुदाई.
माटीगांव में खुदाई.

By

Published : Mar 19, 2021, 10:27 AM IST

चन्दौली:जनपद के माटीगांव स्थित शिवमंदिर के परिसर में अवशेषों की खुदाई आज यानी शुक्रवार से पूरे उत्साह के साथ शुरू हो जाएगी. इसके लिए बीएचयू पुरातत्व विभाग की टीम ने पहले ही हवन-पूजन कर खुदाई का रूप-रेखा तैयार कर लिया है.

क्षेत्र के माटीगांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर लोगों के आस्था का केंद्र है. पुरातत्व विद्वान भी सर्वे के दौरान खंडित मूर्तियों के बारे में कुषाण और गुप्तकालीन होने का दावा कर चुके है. इससे पहले खुदाई में मंदिर परिसर में दो हजार वर्ष पुरानी कुषाण कालीन ईंट और 600 से 1200 ईस्वी के काल के मध्य निर्मित प्रमुख हिंदू देवी-देवताओं की समूची और खंडित मूर्तियां मिल चुकी हैं. इसे देखने के बाद मिट्टी के नीचे प्राचीन ऐतिहासिक साक्ष्यों के छिपे होने की संभावना जताई गई.

पुरातत्व विभाग की ओर से डॉ. विनय कुमार ने बताया कि महामारी के कारण खुदाई का कार्य रुका हुआ था. जिसे शुक्रवार से पहले की तरह चालू कर दिया जाएगा. हालांकि गुरुवार को ही खुदाई वाले स्थल की साफ-सफाई कर अमलीजामा पहनाकर एक बार पुनः खुदाई शुरू होने से पुरातत्व विभाग सहित ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर की है.

इसे भी पढे़ं-स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कम्युनिटी शौचालय का करेंगी संचालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details