उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

किसानों को लेकर शुरू हुई वायरल वाली लड़ाई

By

Published : Jan 30, 2021, 3:44 PM IST

चंदौली में भाजपा नेता के एक पोस्ट शेयर करने के कारण बवाल मच गया. भाजपा नेता ने पोस्ट वायरल करते हुए विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला है. इसके बाद दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई.

भाजपा पर बोला हमला
भाजपा पर बोला हमला

चंदौली:राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में हुई हिंसा के बाद बीजेपी हमलावर हो गई. सोशल मीडिया पर इस आंदोलन और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ टिप्पणी की जा रही है. इसी क्रम में बीजेपी नेता इकरा अनवर ने सैयदराजा से पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की फोटो शेयर करते हुए उन्हें और किसानों को खालिस्तानी और आतंकी बताया है. जिसे बीजेपी विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग वॉट्सएप ग्रुप में वायरल कर रहे हैं. वहीं, मनोज सिंह डब्लू ने इसे मानसिकता का परिचायक बताते हुए कहा कि हमें भाजपा के लोगों से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. वे किसानों के साथ हैं.

किसानों पर पोस्ट वार शुरू

मनोज सिंह डब्लू को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

सपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि वर्तमान समय में देश का माहौल सभी को पता है. हिंदुस्तान के अंदर जो पीएम मोदी, अमित शाह, अडानी और अम्बानी की बात नहीं करेगा तो उसको देशद्रोही कहा जाएगा. उसके पाकिस्तान, खालिस्थान और बांग्लादेश से संबंध होंगे. उसको देश में आतंकवादी कहा जाएगा. वहीं, अगर गंगाजल छिड़ककर भाजपा में शामिल हो जाएगा, तो उसे देश प्रेमी कहा जाएगा. ऐसे लोगों से मनोज सिंह डब्लू को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

एक बार नहीं हजार बार जेल जाने को तैयार

उन्होंने यह भी कहा कि वे किसानों के नाम पर एक बार नहीं, बल्कि एक हजार बार जेल जाने को तैयार हैं. उनके समर्थन में जहां भी बैठना होगा, जैसे भी बैठना होगा उसके लिए हम तैयार हैं. हम किसान के साथ अंतिम सांस तक लड़ाई के लिए तैयार हैं.

किसान आंदोलन को कमजोर करने की साजिश

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर बीजेपी को छोटी मानसिकता का परिचायक बताया है. उन्होंने कहा कि यह सब आंदोलन को कमजोर करने के लिए किसानों के नाम को बदनाम करना चाह रहे हैं. ये लोग किसानों से डरने लगे हैं.

'जय जवान-जय किसान' के नारे को बदनाम कर रही भाजपा

उन्होंने कहा कि 'जय जवान-जय किसान' का नारा चंदौली की धरती से ही निकला था, लेकिन यह सरकार उसको भी बदनाम करने पर लगी हुई है. क्योंकि जवान और किसान आज आमने-सामने खड़े हैं. अंग्रेज भले ही आज देश से चले गए हैं, लेकिन अंग्रेज के रूप में भाजपा के लोग फूट डालकर जवान और किसान को लड़ाने का काम कर रहे हैं. यह ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है. आने वाले दिनों में किसान इन्हें जवाब देंगे.

भाजपा विधायक सुशील पर पोस्ट वायरल कराने का आरोप

इस तरह के पोस्ट वायरल करने के पीछे पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने भाजपा के सुशील सिंह का हाथ बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के पोस्ट हमारे फोटो के साथ जोड़कर वायरल किए जा रहे हैं. जो भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की मानसिकता को दर्शाता है. खुद विधायक ऐसा न करते हुए अपने प्रतिनिधि से करवा रहे हैं. आने वाले समय में जनता जवाब देगी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फेसबुक पोस्ट

इकरा अनवर ने अपने फेसबुक से खालिस्तानी आतंकियों के साथ सपा के पूर्व विधायक का पोस्ट वायरल करते हुए लिखा कि अब तो आप लोग समझ ही गए होंगे कि ये सपाई अपनी कुर्सी से कितना प्यार करते है. कुर्सी के लिए आतंकी का समर्थन करना बहुत ही निंदनीय है. सपा, कांग्रेस ये दोनों पार्टी जब तक रहेंगी, आतंकियों की चांदी रहेगी. आपके सामने ये तश्वीर बहुत कुछ बयां कर रही है. उन्होंने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा कि 'तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details