चंदौलीः जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऑटो लिफ्टर गैंग के शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का सरगना अभी भी फरार चल रहा है. आरोपी के पास से दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
चंदौलीः ऑटोलिफ्टर गैंग का एक शातिर चोर गिरफ्तार, 2 बाइक बरामद
मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. गुरुवार को चंदौली पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद किया है.
चंदौली में एक शातिर चोर गिरफ्तार
क्या है पूरा मामलाः
- चेकिंग के दौरान पुलिस ने इंडिया मोड़ के पास से ऑटो लिफ्टर गैंग के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है.
- जो चोरी की गाड़ियों का नंबर प्लेट बदलकर उसे बेच देते थे.
- गैंग के सदस्य नंबर प्लेट बदलने से पूर्व गाड़ी के कलर से जुड़ी नंबर प्लेट का चयन कर उस पर लगा देते थे.
- ऐसा इसलिए करते थे जिससे ऑनलाइन जांच में गाड़ी में गड़बड़ी न प्रतीत हो.
- पुलिस ऑनलाइन सर्चिंग में भी गाड़ी की पहचान न कर सके.
आरोपी को सदर कोतवाली पुलिस ने के दौरान गिरफ्तारी किया है और उसके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
-संतोष सिंह, एसपी चंदौली