चंदौली: मुगलसराय कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. 80 लाख की हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक मुगलसराय का रहने वाला है, जबकि अन्य तीन तस्कर वाराणसी के रहने वाले हैं. फिलहाल सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
दरअसल नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर चन्दौली पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर मुगलसराय पुलिस ने तीन स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है, जिसमें सोमवार तीन बजे भोर में मुगलसराय निवासी सोनू बांस बंगाली को रोडवेज बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया गया है. वो गल्ला मंडी में किराए के मकान में रहकर हेरोइन तस्करी का काम करता था.
वाराणसी के तीन तस्कर
इसके अलावा तीन अन्य हेरोइन तस्कर विजय यादव, रवि सिंह, रियाज खान को उसकी निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया. इन सभी के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी तस्करी की जानी थी. गिरफ्तार तीनों अभियुक्त वाराणसी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं.