मुरादाबाद: केंद्र सरकार भले ही मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक दंश से बचाने के लिए तीन तलाक पर सख्त कानून लेकर आई हो. लेकिन लोग अब भी तीन तलाक देने से बाज नही आ रहे हैं. मुरादाबाद में एक पति ने केवल इस बात पर तीन तलाक दे दिया कि उसको दहेज में भैंस नही दी गई थी. पति ने तीन तलाक देकर उसे बच्चे समेत घर से निकाल दिया. पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने महिला थाना पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
जिले के कटघर थाना क्षेत्र के रहमतनगर की रहने वाली शमा ने गुरुवार को एसएसपी के सामने पेश होकर तीन तलाक की शिकायत की. पीड़िता शमा की शादी जनवरी 2014 में संभल के नखासा थाना क्षेत्र के गांव भारतल निवासी मुशाहिद हुसैन के साथ हुई थी. शादी के पहले ही दिन से ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट कर पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. इसके बाद पीड़िता शमा ने एसएसपी के सामने पेश होकर न्याय की गुहार लगाई. एसएसपी ने महिला थाने को इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.