मुरादाबाद: जिले के गलशहीद थाना क्षेत्र में 22 दिसंबर 2020 को मसरूर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मसरूर की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुरानी रंजिश के चलते मसरूर की हत्या करने के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी. हत्या के मामले में अभी एक अभियुक्त फरार चल रहा है. आरोपियों के पास से एक तमंचा और एक लाख पांच हजार रुपये नकद बारमद किए गए हैं.
मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र के ईदगाह रोड़ पर क्रिस्टल पब्लिक स्कूल के पास 22 दिसंबर 2020 को मसरूर नाम के हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्त रिजवान, गुलाम और मुल्ला इस्माइल को गिरफ्तार किया है. एक अभियुक्त आशू उर्फ अकील जो इलाहाबाद जनपद के रहने वाला है अभी फरार है. आशू ने ही तमंचे से मसरूर के गोली मारी थी. पकड़े गए तीन अभियुक्तों के पास से एक तमंचा 321 बोर और दो कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह
मृतक मसरूर करीब 14 साल पहले अपने दोस्त शब्बू उर्फ शोएब की बहन से भागकर प्रेम विवाह किया था. तभी से दोनों में आपस मे रंजिश चली आ रही थी. मृतक मसरूर ने इस बात का बदला लेने के लिए शब्बू उर्फ शोएब को गोली मार दी थी. गोली लगने की वजह शब्बू चलने फिरने में भी असमर्थ है. इसका बदला लेने के लिए ही शब्बू ने मसरूर की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी.