उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: रेलवे अस्पताल के फार्मासिस्टों ने तैयार किया सस्ता सैनिटाइजर, सभी विभागों में होगी सप्लाई

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल स्थित रेलवे अस्पताल के फार्मासिस्टों ने अपने प्रयासों से सैनिटाइजर तैयार किया है. इस सैनिटाइजर को कम लागत में बनाया जा रहा है. अब इसे रेलवे के अलग-अलग विभागों में भेजा जा रहा है.

etv bharat
कम लागत में तैयार किया सैनिटाइजर

By

Published : Apr 2, 2020, 8:12 PM IST

मुरादाबाद: देश में कोरोना के बढ़ते असर के बीच कई लोग मदद के लिए हर रोज आगे आ रहें है. उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल स्थित रेलवे अस्पताल के फार्मासिस्टों ने अपने प्रयासों से सैनिटाइजर तैयार किया है. यह बाजार के मुकाबले आधे से भी कम कीमत पर बनाया गया है.

रेलवे अधिकारियों की अनुमति के बाद तैयार इस सैनिटाइजर को रेलवे के अलग-अलग विभागों में भेजा जा रहा है. जल्द ही इसे मुरादाबाद मंडल के सभी स्टेशनों पर काम करने वाले कर्मियों को दिया जाएगा. बाजार में जहां पांच सौ मिली लीटर सैनिटाइजर की कीमत चार से पांच सौ रुपये है. वहीं रेलवे कर्मियों द्वारा तैयार यह सैनिटाइजर 75 रुपये कीमत का है.

कम लागत में तैयार किया सैनिटाइजर
कम लागत में तैयार हो रहा सैनिटाइजरकोरोना से हो रहे मुकाबले में समाज का हर वर्ग अपना योगदान देकर देशवासियों को मदद करता नजर आ रहा है. वहीं मुरादाबाद मंडल के रेलवे अस्पताल में तैनात फार्मासिस्टों की टीम ने कम लागत में सैनिटाइजर तैयार किया है. बाजार में सैनिटाइजर की कमी और उसकी बढ़ती कीमतों के बाद मेडिकल टीम ने डीआरएम मुरादाबाद से सैनिटाइजर बनाने की अनुमति मांगी थी.

डीआरएम के अप्रूवल के बाद कर्मियों ने बाजार से कई गुना कम लागत में सैनिटाइजर तैयार करना शुरू कर दिया है. शुरुआत में यह सैनिटाइजर मेकेनिकल विभाग के कर्मियों को दिया जा रहा है. अस्पताल में बने इस सैनिटाइजर की कीमत 75 रुपये रखी गयी है. जल्द ही इसे रेलवे के सभी विभागों को उपलब्ध कराया जाएगा.

WHO के गाइडलाइन से तैयार हो रहा सैनिटाइजर

सैनिटाइजर तैयार करने वाले फार्मासिस्टों के मुताबिक कोरोना वायरस को लेकर अभी तक यह सामने आया है, कि इसको हटाने के लिए एल्कोहल से बने सैनिटाइजर कामयाब हैं. लिहाजा विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के मुताबिक सैनिटाइजर तैयार किया गया है और इसको बनाने में सभी मानकों का पालन किया गया है. फार्मासिस्ट संकट के इस वक्त में बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के हजारों लीटर सैनिटाइजर बनाने को तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details