उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: पुलिस ने दो डकैती का किया खुलासा, महिला सहित पांच बदमाश गिरफ्तार - बदमाशों ने थी पुलिस पर फायरिंग

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पिछले महीने जनवरी में बदमाशों ने टाइल्स के शोरूम में लूट की थी. लूट मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, जिसमें मंगलवार को पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
महिला सहित पांच बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 4, 2020, 8:40 PM IST

मुरादाबाद:जिले केकटघर थाना क्षेत्र में पिछले महीने जनवरी में बदमाशों ने टाइल्स के शोरूम में लूट की थी. लूट के समय अचानक मौके पर पुलिस के पहुंचने से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

महिला सहित पांच बदमाश गिरफ्तार.

पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस लूट में एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 26 हजार 300 रुपये नकद, एक तमंचा समेत एक चाकू बरामद हुआ है.

जानें पूरा मामला

  • 11 और 17 जनवरी को कटघर थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स और टाइल्स शोरूम में बदमाशों ने लूट की थी.
  • लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. इसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी.
  • पुलिस ने पांच बदमाश दीपचंद्र, भारत, ब्रजपाल, अशोक सहित एक महिला सुनीता को भी गिरफ्तार किया है.
  • पकड़ी गई महिला बदमाश सुनीता के पति रोहित सहित किशनपाल और तेजपाल अभी फरार हैं.
  • सुनीता लूटे हुए माल को अपनी पति रोहित के साथ मौके से छुपाकर ले जाने का काम करती थी.

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: नोटबंदी में जमा बेहिसाब नकदी का हिसाब न देने पर आयकर की कार्रवाई

एक टाइल्स शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.चोरों के पास से 26,300 नकद, एक तमंचा समेत एक चाकू बरामद किया है.
-अमित कुमार आनंद, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details