मुरादाबाद:रमजान के महीने में आखिरी जुमे की नमाज लोगों ने घर से पढ़ी. बता दें कि पहली बार अलविदा जुमे पर जमा मस्जिद पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया. वहीं अलविदा जुमे की नमाज के बाद नायाब शहर इमाम ने एलान किया कि जिस तरह से अलविदा जुमे की नमाज सभी मुस्लिम भाइयों ने घर पर अदा की है. उसी तरह से ईद की नमाज भी सब अपने घरों में रहकर ही पढ़े. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
मस्जिदों में पसरा रहा सन्नाटा
बता दें कि मुरादाबाद की जामा मस्जिद में तो हर शुक्रवार को भारी संख्या में लोग नमाज अदा करने आते हैं, लेकिन रमजान के पाक महीने के आखिरी शुक्रवार यानी कि अलविदा जुमे पर नमाजियों की संख्या बहुत अधिक बढ़ जाती है. वहीं लॉकडाउन की वजह से सभी मस्जिदों में और जमा मस्जिद में उन्ही लोगों ने नमाज अदा की जो लोग मस्जिद में रहते हैं.