मुरादाबाद:सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अगवानपुर मोहल्ले में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के परिजनों को जानकारी दी. मृतक बुजुर्ग की पहचान सिविल लाइन के हिमगिरि कॉलोनी में रहने वाले राधेश्याम के तौर पर हुई है. वह मंगलवार शाम से लापता थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में बुजुर्ग की हत्या सिर में गोली मारने से होने की आशंका जताई जा रही है.
दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हिमगिरी कॉलोनी में रहने राधेश्याम पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में फॉलोवर थे और इसी साल रिटायर हुए थे. परिजनों के मुताबिक मंगलवार शाम किसी व्यक्ति के फोन आने पर राधेश्याम अचानक घर से चले गए और फिर वापस नहीं लौटे. परिजनों ने रात भर उन्हें तलाश किया, लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया. बुधवार सुबह अगवानपुर मोहल्ले के पास खेतों में राधेश्याम का शव पड़ा मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों को फोन कर मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजनों के मुताबिक राधेश्याम का किसी से कोई विवाद नहीं था और उनकी हत्या किसने की इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.