मुरादाबाद:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरक्षाकर्मियों और पत्रकारों के बीच मारपीट मामले में अखिलेश यादव और 20 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. वहीं सपा जिलाध्यक्ष की तहरीर पर भी पुलिस ने दो पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसएसपी ने बताया कि एक पत्रकार संगठन की शिकायत पर एक राजनैतिक पार्टी के अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज किया. साथ ही एक राजनैतिक पार्टी के जिलाध्यक्ष की तरफ से दो पत्रकारों के खिलाफ दर्ज कराया गया है.
जानिए पूरा मामला
समाजवादी पार्टी की प्रेस वार्ता में पत्रकारों और अखिलेश यादव के सुरक्षा कर्मियों में हुई मारपीट का मामला अब समाजवादी पार्टी बनाम पत्रकार हो गया है. प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव के सुरक्षा कर्मियों और पत्रकारों के बीच हुई मारपीट के बाद पत्रकार संगठन की तरफ से अखिलेश यादव और 20 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने में दर्ज किया गया है. अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज होते ही मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव की तरफ से पुलिस ने दो पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरक्षाकर्मियों और पत्रकारों के बीच मारपीट मामले में अखिलेश यादव और 20 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. ये भी पढ़ें:मुरादाबादः अखिलेश यादव सहित 20 लोगों पर FIR दर्ज
पुलिस ने इन धाराओं में पत्रकारों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का मुक्की करने वाले दो पत्रकारों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों पत्रकारों के खिलाफ 160, 341, 332, 353, 504, 499 और 120 बी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव की तरफ से पुलिस ने दो पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सपा जिलाध्यक्ष ने जो पत्रकारों के खिलाफ तहरीर दी है, उसमें आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों पत्रकार कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले से छीटाकशी और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे. साथ ही अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात जेड प्लस सुरक्षा कर्मी पर हमला किया, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको मुरादाबाद के डॉक्टर ने लखनऊ हायर सेंटर रेफर कर दिया था. पाकबड़ा थाने में दोनों पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
सपा जिलाध्यक्ष ने जो पत्रकारों के खिलाफ तहरीर दी है, उसमें आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों पत्रकार कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले से छीटाकशी और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे. ये भी पढ़ें:अखिलेश के कार्यक्रम में धक्का-मुक्की कहानी, जानिए रिपोर्टर की जुबानी
आइपा नाम के पत्रकार संगठन ने दर्ज कराया अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा
11 मार्च को सपा की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव के सुरक्षा कर्मियों और पत्रकारों के बीच धक्का मुक्की के बाद मारपीट हो गयी थी, जिसके बाद मुरादाबाद के आइपा नाम के एक पत्रकार संगठन के चेयरमैन अवधेश परासर ने अखिलेश यादव के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने पाकबड़ा थाने में अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ 147, 342 और 323 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का मुक्की करने वाले दो पत्रकारों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है पूरे मामले की एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि होटल रीजेंसी में एक राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रम के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक घटना संज्ञान में आई थी, जिस मामले में अवधेश परासर ने एक तहरीर दी थी, जिसमें राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी और उनके सदस्य द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता और मारपीट की शिकायत की थी. उसी तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं पर मुकदमा पंजीकृत किया है. साथ ही एक क्रॉस एफआईआर संबंधित राजनीतिक पार्टी के जिला अध्यक्ष की तरफ से तहरीर के रूप में प्राप्त हुआ. इस मामले में भी सुसंगत धाराओं में दो पत्रकारों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से पहले से प्लानिंग करना, छवि धूमिल करना और जो सरकारी गार्ड थे उनके साथ मारपीट करना इत्यादि आरोप लगाए गए हैं. होटल में जितने भी कैमरे लगे हैं उनके सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए गए हैं. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे, उनको भी इकट्ठा किया गया है. उनके आधार पर निष्पक्ष जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.