उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हादसा: विंध्याचल दर्शन करने आया युवक गंगा स्नान करते समय डूबा

गुरु पूर्णिमा के दिन विंध्याचल मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आया एक युवक गंगा स्नान करते समय डूब गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है. मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र के दीवान घाट का है.

हादसा
हादसा

By

Published : Jul 24, 2021, 10:58 PM IST

मिर्जापुर : गुरु पूर्णिमा के दिन विंध्याचल में हादसा हो गया. मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने एक युवक अपने मित्रों के साथ आया था. गंगा स्नान करते समय वो डूब गया. मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र के दीवान घाट का है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है.

दरअसल, विन्ध्याचल कोतवाली अंतर्गत दीवान घाट पर स्नान करते समय एक युवक डूब गया. बताया जा रहा है कि भदोही जनपद के रजपुरा क्षेत्र से तीन मित्र मोटरसाइकिल से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन के लिए विन्ध्याचल आये थे. दर्शन के पहले वे दीवान घाट पर गंगा स्नान कर रहे थे. इसी समय गहरे पानी में चले जाने से हर्ष मोदनवाल (18) पुत्र ओमप्रकाश मोदनवाल गंगा में डूब गया. मित्रों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: CM योगी अयोध्या तो गोरखपुर से डिप्टी सीएम मौर्य आजमा सकते हैं किस्मत

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा विंध्याचल कोतवाली प्रभारी शैलेश राय भी मौके पर पहुंच गए. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि वो गंगा में डूबे हुए युवक की तलाश में लगे हैं. जल्द ही युवक को ढूंढ लिया जाएगा. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भदोही जनपद के रजपुरा क्षेत्र से तीन युवक दर्शन करने आए थे. युवकों के अनुसार शनिवार की सुबह वे अपने घर से विन्ध्याचल के लिए प्रस्थान किए थे. दर्शन से पहले हर्ष मोदनवाल, कुंअर चन्द्र यादव व ललित यादव स्नान कर रहे थे. स्नान करते समय हर्ष नाम का युवक डूब गया. डूबे युवक के परिवार को सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details