मिर्जापुर: जिले में भारी बरसात गुरुवार को लोगों के लिए मुसीबत साबित हो गई. बरसात की वजह से रेलवे अंडरब्रिज के नीचे जलभराव के कारण कई वाहन फंस गए. पुलिस ने क्रेन बुलाकर कई फंसे वाहनों को बाहर निकाला. इसके बाद आवागमन शुरू हो पाया.
- मिर्जापुर में कटरा कोतवाली इलाके के नटवा में मिर्जापुर-औराई मार्ग पर मौजूद रेलवे अंडरब्रिज गुरुवार को मुसीबत का कारण बना रहा.
- भारी बरसात होने के बाद इस रेलवे अंडरब्रिज के नीचे पानी भर गया.
- इसकी वजह से सवारियों से भरी बस पानी में फंस गई. इस दौरान सड़क पर यातायात प्रभावित रहा.
- पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो बस को क्रेन से खींच कर बाहर निकाला गया.
- बस अभी निकली ही थी कि एक बार फिर इस पानी में पिकअप और सरकारी जीप फंस गई.
- सरकारी जीप को धक्का देते हुए लोगों ने निकाला, लेकिन सामान लदी हुई पिकअप को क्रेन से खींच कर निकाला गया.
- इस दौरान कई वाहन भी पानी में फंसे रहे, जिन्हें धक्का देकर निकाला गया.