उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: रेलवे अंडरपास में भरा पानी, कई वाहन फंसे

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में गुरुवार को भारी बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया. भारी बारिश से रेलवे अंडरपास में जलभराव हो गया. जलभराव होने से रोजमर्रा के कामों पर जाने वालों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा.

मिर्जापुर का रेलवे अंडरपास लोगों के लिए बना मुसीबत

By

Published : Sep 20, 2019, 7:47 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले में भारी बरसात गुरुवार को लोगों के लिए मुसीबत साबित हो गई. बरसात की वजह से रेलवे अंडरब्रिज के नीचे जलभराव के कारण कई वाहन फंस गए. पुलिस ने क्रेन बुलाकर कई फंसे वाहनों को बाहर निकाला. इसके बाद आवागमन शुरू हो पाया.

मिर्जापुर का रेलवे अंडरपास लोगों के लिए बना मुसीबत.
  • मिर्जापुर में कटरा कोतवाली इलाके के नटवा में मिर्जापुर-औराई मार्ग पर मौजूद रेलवे अंडरब्रिज गुरुवार को मुसीबत का कारण बना रहा.
  • भारी बरसात होने के बाद इस रेलवे अंडरब्रिज के नीचे पानी भर गया.
  • इसकी वजह से सवारियों से भरी बस पानी में फंस गई. इस दौरान सड़क पर यातायात प्रभावित रहा.
  • पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो बस को क्रेन से खींच कर बाहर निकाला गया.
  • बस अभी निकली ही थी कि एक बार फिर इस पानी में पिकअप और सरकारी जीप फंस गई.
  • सरकारी जीप को धक्का देते हुए लोगों ने निकाला, लेकिन सामान लदी हुई पिकअप को क्रेन से खींच कर निकाला गया.
  • इस दौरान कई वाहन भी पानी में फंसे रहे, जिन्हें धक्का देकर निकाला गया.

जब भी बरसात होती है इसी तरह से परेशानी हो जाती है. आए दिन गाड़ियां बीच पानी में बंद हो जाती हैं. स्थानीय लोग उसे धक्का देकर बाहर निकलवाते हैं या पुलिस क्रेन से खींचकर निकलवाती है. नगर पालिका कोई ध्यान नहीं दे रही है, जिसकी वजह से आए दिन पानी भरा रहता है. यह सड़क कई जनपदों को जोड़ती है.
-जय राम, स्थानीय निवासी

पानी निकलवाने के लिए मोटर लगाया गया है. पानी निकाला भी जा रहा है. जब बरसात हो जाती है इस तरह की समस्या आ जाती है. कोशिश की जा रही है. जल्द पानी निकलवा कर गाड़ियों का आवागमन शुरू किया जायेगा.
-अवधेश यादव, ईओ नगर पालिका

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details