उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में वायरल बुखार का कहर, 70 से 80 मरीज पहुंच रहे अस्पताल

मिर्जापुर जिले में इन दिनों वायरल बुखार का कहर देखने को मिल रहा है. प्रतिदिन 70 से 80 मरीज वायरल बुखार से पीड़ित अस्पताल में पहुंच रहे हैं. सीएमएस का कहना है कि अस्पताल में डेंगू बुखार से निपटने के सारे इंतजाम किए गए हैं.

मिर्जापुर बुखार का कहर
मिर्जापुर बुखार का कहर

By

Published : Sep 14, 2021, 2:36 PM IST

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों डेंगू और वायरल बुखार का कहर देखने को मिल रहा है. इसी की जद में अब मिर्जापुर जिला भी आ गया है. जिले में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की काफी भीड़ देखी जा सकती है. यहां प्रतिदिन 70 से ज्यादा बुखार के तो 2 से 3 डेंगू के मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. इलाज कराने पहुंचे मरीजों का कहना है कि भीड़ के चलते इलाज कराने में परेशानी हो रही है. वहीं सीएमएस का कहना है कि अस्पताल में डेंगू बुखार से निपटने के सारे इंतजाम किए गए हैं.


बुखार से पीड़ित अपनी बहन को दिखाने आए वाहिद अली बताते हैं कि यहां पर बुखार के प्रतिदिन 70 से 80 मरीज यहां पहुंच रहे हैं. भीड़ के चलते इलाज मिलने में परेशानी हो रही है. वहीं बुखार से पीड़ित बेटे को लेकर अस्पताल पहुंची फूलकली का कहना है कि डॉक्टर आते हैं इलाज कर रहे हैं व्यवस्था सही है.

मिर्जापुर बुखार का कहर
मिर्जापुर जिला मंडलीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ आलोक ने बताया कि इस समय बुखार और डेंगू के मरीज आ रहे हैं. पहले के मुकाबले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. हर दिन 70-80 बुखार से पीड़ित लोग पहुंच रहे हैं जो सीरियस होते हैं भर्ती करने के होते हैं उनको भर्ती भी किया जाता है. इसी तरह डेंगू के भी मरीज आ रहे हैं. एक दिन में दो से तीन मरीज एडमिट हो रहे हैं और डिस्चार्ज भी हो रहे हैं. अस्पताल में सारी व्यवस्था है इलाज से लेकर जांच तक यहीं पर किया जाता है और मरीजों को दवा भी दी जाती है.क्या बरतें एहतियात
  • वायरल फीवर होने पर घर पर आराम करें.
  • वायरल फीवर होने पर ठीक होने तक अलग कमरे में आइसोलेशन में रहें.
  • पानी ज्यादा से ज़्यादा लें.
  • खान-पान का ख्याल रखें. पर्याप्त मात्रा में पोष्टिक आहार लें.
  • वायरल फीवर होने पर अगर आराम नहीं करते हैं दिनचर्या के कामों में जुटे रहते हैं तो वायरल फीवर बिगड़ सकता है जो कि आगे चलकर बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
  • खुद से चिकित्सीय परामर्श न लें. डॉक्टर को अवश्य दिखाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details