मिर्जापुर:जिले के दो गांवों में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया. मामला अहुलीकला और भटवारी गांव का है, जहां ज्यादा बारिश के चलते पानी का स्तर ऊपर आ गया और मगरमच्छ पानी से बाहर निकल आए. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छों को पकड़कर नदी में छोड़ दिया. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बरसात होते ही मगरमच्छ दिखने लगते हैं और नदी नालों से निकलकर इंसानी बस्तियों की तरफ रुख कर लेते हैं.
मिर्जापुर: तालाब से निकले दो मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित दो गांवों में बारिश के चलते जल-स्तर बढ़ने से दो मगरमच्छ तालाब से बाहर आ गए, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी.
मगरमच्छ निकलने से गांव में मचा हड़कंप
मगरमच्छों को देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप
- बारिश होते ही नदी का जल स्तर बढ़ जाता है और मगरमच्छ नदियों से निकल जाते हैं.
- मिर्जापुर के दो गांवों अहुलीकला और भटवारी में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया.
- मगरमच्छ नदी से निकल कर गांव में एक घर के पास पहुंच गया.
- मगरमच्छ देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई और उन्होंने वन विभाग को सूचित किया.
- मौके पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छों को पकड़कर अदवा डैम में सुरक्षित छोड़ दिया.
वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बरसात होते ही नदी-नालों से होकर मगरमच्छ इंसानी बस्तियों की तरफ आ जाते हैं. हमने अपनी टीम को अलर्ट कर दिया है. इस तरह की सूचना मिलते ही मगरमच्छों को सही-सलामत पकड़कर बांधों तक छोड़ दिया जायेगा, किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. दो मगरमच्छ हलिया रेंज मिले हैं, दोनों मगरमच्छों को सही- सलामत ददरी बांध और अंदवा बांध में छुड़वा दिया गया है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST