मिर्जापुर: जिले में रोडवेज बस चालक और परिचालक की ड्यूटी लगाने के मामले में मिल रही शिकायत को देखते हुए अब उनकी ड्यूटी मुख्यालय से लगाई जाएगी. इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. वर्तमान समय में डिपो स्तर पर ड्यूटी लगाई जाती है. इसमें अक्सर शिकायत रहती है कि अच्छे रोड पर खास परिचालकों की ड्यूटी लगाई जाती है.
इसी शिकायत को दूर करने के लिए सॉफ्टवेयर से रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई जाएगी. ड्यूटी लगाने के लिए 9 जनवरी को प्रयागराज और 10 जनवरी को लखनऊ मुख्यालय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा.
एआरएम ने दी जानकारी
जिले के एआरएम हरि शंकर पांडेय ने बताया कि वर्तमान समय में डिपो स्तर पर ड्यूटी लगाई जाती है. इसमें अक्सर शिकायत रहती है कि अच्छे रोड पर कुछ खास चालक और परिचालकों की ड्यूटी लगाई जाती है. कई कर्मचारी नेता कई-कई महीने मनचाहे रोड पर ड्यूटी करते रहते हैं. किसी परिचालक की 3 माह के लिए ड्यूटी एक ही जगह लगती है. इस व्यवस्था में कई ईमानदारी से काम करने वाले परिचालक भी उपेक्षा का शिकार हो जाते हैं. नतीजतन अधिक आय वाले रोड पर भी परिवहन निगम को घाटा सहना पड़ता है.