मिर्जापुर: जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मौत से हड़कंप मच गया. शुक्रवार को क्षेत्र के कलवारी खुर्द गांव में मोर का शव एक बास के गट्ठर में छिपा मिला. मृत मोर के पंख बिखरे पड़े होने पर ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, ग्रामीणों ने मोर के शिकार करने का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस मौत का कारण पता लगाने में जुटी है.
ग्रामीणों के अनुसार, गांव के दयाराम सोनकर के मकान के पास रखे बांस के गट्ठर में मोर के शव को छिपाकर रखा गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि मोर का पहले शिकार किया गया. इसके बाद उसे छिपाया गया. वहीं, मकान मालिक ने बताया कि मोर को कहीं और से मारकर बोरी में भरकर लाया गया और उसके घर के बगल रखे बास के गट्ठर में छिपा दिया गया. उसे फंसाया जा रहा है. मोर की मौत कब और कैसे हुई. उसे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.