मिर्जापुर: राजस्थान के राज्यपाल एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर के विंध्याचल धाम पहुंचे हैं. उन्होंने नवरात्रि के पांचवें दिन मां विंध्यवासिनी का विधिवत दर्शन व पूजन किया. दर्शन के बाद उन्होंने राजस्थान की घटना को लेकर कहा कि जिस ढंग से पत्थरबाजी हुई, उससे पता चलता है कि घटना पूर्वनियोजित थी. घटना की जांच चल रही है. उन्होंने घटना को लेकर पुलिस की तारीफ की और प्रमोशन किया. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.
दरअसल, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को वाराणसी से मिर्जापुर पहुंचे. विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान के करौली हिंसा पर बड़ा बयान दिया. मीडिया से बातचीत में कलराज मिश्र ने कहा कि राजस्थान के करौली में घटी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. उन्होंने बताया कि घटना को देखकर यह पता चलता है कि यह पूर्व नियोजित थी.