मिर्जापुर:ग्राम पंचायतों में लेनदेन की पारदर्शिता के लिए अब ई-पेमेंट सिस्टम लागू किया गया है. ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया पीएफएमएस के जरिए की जाएगी. इसको लेकर ग्राम पंचायत ग्राम सचिव अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पंचायतीराज द्वारा 14वें वित्त की धनराशि को अब चेक से भुगतान करने पर रोक लगा दी गई है, जिसे अब पीएफएमएस के जरिए किया जाएगा.
जिला पंचायत सभागार में दिया जा रहा प्रशिक्षण. जनपद के सभी ब्लाक के ग्राम पंचायतों द्वारा खर्च की जाने वाली धन राशि की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल से आसानी से प्राप्त हो सकेगी. इसके लागू हो जाने से वित्तीय अनियमितता पर लगाम लगेगी, साथ ही सरकारी धनराशि का सही उपयोग किया जा सकेगा.
ग्राम पंचायतों में लागू होगा ई-पेमेंट सिस्टम
- ग्राम पंचायतों में आए दिन हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए किए गए काम का भुगतान पीएफएमएस से किया जाएगा.
- जनपद के सभी 12 ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारियों और सचिव को जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
- ग्राम पंचायत निधि के प्रथम खाते में कई योजनाओं का धन आता है, इसका भुगतान पहले चेक द्वारा किया जाता था.
- अब निदेशक पंचायती राज द्वारा चौदहवें वित्त की धनराशि को चेक से भुगतान करने पर रोक लगा दी गई है.
- इस भुगतान को अब पीएफएमएस के जरिए किए जाने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें -अयोध्या कचहरी बम ब्लास्ट मामला: सज्जाद के बरी होने के बाद पिता ने कही ये बातें
शासन के निर्देश पर इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं और जिला स्तर के साथ ब्लाकों में भी प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. नियम विरुद्ध का भुगतान करने वाली ग्राम पंचायतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-अरविंद कुमार, डीपीआरओ