मिर्जापुर: अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान पहाड़ी घाटी स्थित शक्तिनगर मार्ग के किनारे झाड़ियों में एक सप्ताह पहले वाराणसी के युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया. लापता युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक के बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी की निशानदेही पर लंका पुलिस ने अहरौरा पुलिस के सहयोग से शव को बरामद किया. आरोपी ने वाराणसी में युवक की हत्या कर मिर्जापुर में शव लाकर फेंक दिया था.
जानिए पूरा मामला
बिहार के बक्सर डूमडुमा के रहने वाले विजय शंकर राय का बेटा आलोक राय वाराणसी लंका थाना क्षेत्र के साकेत नगर कालोनी में किराए के मकान में रहता था. वह 8 नवंबर से घर से गायब था. युवक की लापता की रिपोर्ट परिजनों ने लंका थाने में 11 नवंबर को दर्ज कराई थी. इधर कई दिनों तक तलाश करने के बावजूद छात्र नहीं मिला तो पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण में तब्दील कर दी. लंका पुलिस अपहृत युवक की तलाश कर रही थी. पुलिस को बहनोई अविनाश राय की कार्यशैली पर शक हुआ तो उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो अविनाश ने आलोक का अपहरण कर हत्या करने की बात कबूली. पुलिस ने अपराधी की निशानदेही पर गुरुवार को लंका पुलिस ने अहरौरा पुलिस के सहयोग सेझाड़ी में बोरे में भरकर फेंके गए युवक का शव हनुमान पहाड़ी से बरामद कर लिया.