उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वैज्ञानिक एंव औद्योगिक अनुसंधान परिषद मिर्जापुर के 2 छात्रों को करेगा सम्मानित

By

Published : Aug 27, 2019, 11:37 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में 11वीं की पढ़ाई करने वाले दो छात्रों ने घास को आसानी से कुचल देने वाली मशीन का मॉडल तैयार किया है,जिसके लिए वैज्ञानिक एंव औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर ) इन्हें पुरस्कृत करेगा.

किसान के बेटों ने किया प्रदेश का नाम रोशन.

मिर्जापुर: किसान के बेटों ने जिले के साथ देश प्रदेश का नाम रोशन किया है. 11वीं की पढ़ाई करने वाले छात्र प्रिंस और अर्जुन को देश के सबसे अग्रणी संस्थान वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) अवार्ड देने जा रही है.

किसान के बेटों ने किया प्रदेश का नाम रोशन.

किसान के बेटों ने बढ़ाया मान-

  • अहरौरा नगर पालिका स्कूल के 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले हैं दोनों छात्र प्रिंस और अर्जुन.
  • प्रिंस और अर्जुन ने अलग-अलग मॉडल किसानों के खेती में सहायता के लिए तैयार किया है.
  • जहां ट्रैक्टर नहीं पहुंच पाते कम जगह रहती है, उसके लिए छात्र अर्जुन ने मिनी रोटावेटर मशीन का मॉडल तैयार किया है.
  • वहीं प्रिंस ने धान के बीच बड़ी-बड़ी घास को आसानी से कुचल देने की मशीन का मॉडल तैयार किया है.

ये भी पढ़ें:-सोनभद्र: चार कैदियों की बिगड़ी तबीयत, एक कैदी वाराणसी रेफर

सीएसआईआर में चयनित हुए छात्र-
सीएसआईआर इनके प्रोजेक्ट को देखने के बाद इन्हें देशभर में टॉप इलेवन में चयनित किया है. 26 सितंबर को नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन छात्रों को पुरस्कृत करेंगे. तृतीय स्थान पाने वाले को 30,000 चौथे स्थान पाने वाले को 20,000 के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे. छात्रों का कहना है कि उन्होंने अपने किसानों को खेतों में कड़ी मेहनत करते हुए देखकर यह मॉडल तैयार किया है, ताकि उनके इस मॉडल को मशीन का रूप देकर किसानों की खेती में लगने वाले मेहनत को कम किया जा सके और खर्च भी कम से कम आए.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details