उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान को जेल जाना किसी राजनीति षड्यंत्र का हिस्सा नहींः स्वामी प्रसाद मौर्य

यूपी के मिर्जापुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आजम खान को हुई जेल पर किसी भी राजनीति षडयंत्र से इनकार किया है. यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आजम खान को जेल होना किसी राजनीति षड्यंत्र का हिस्सा नहीं था.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य.

By

Published : Feb 29, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुरः सोनभद्र के राबर्टसगंज में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य निकले थे. इससे पूर्व मिर्जापुर जिले में रुक कर सेवायोजन और श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात की. सांसद आजम खान की गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर यह राजनीतिक षड्यंत्र होता तो आजम खान के खिलाफ बहुत पहले ही FIR दर्ज हो गई होती और वह गिरफ्तार हो गए होते.

मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य

शनिवार को विंध्याचल के अष्टभुजा गेस्ट हाउस में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आजम खान पर कहा कि न्यायालय के आदेश से उन को न्यायिक हिरासत में लिया गया है. इसलिए न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र होता तो उनके खिलाफ बहुत दिन पहले ही FIR दर्ज हो गई होती. उन्हें कब का गिरफ्तार हो गए होते.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुरः 1 किलो चावल और 1 पैकेट दूध में 32 बच्चों को खिला दिया गया मिड डे मील

मंत्री ने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना नहीं थी. इसलिए हमने जानबूझकर के भी कभी भी पुलिस उनको गिरफ्तार करने नहीं गई. वहीं दिल्ली के हिंसा के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विरोधी पार्टियों की एक सुनियोजित साजिश का नतीजा है. मारपीट, आगजनी, हिंसा, खून-खराबा के माध्यम से पूरे देश में अव्यवस्था फैलाना चाहते हैं. जो भी सार्वजनिक, सरकारी संपत्ति जला रहे हैं. इसकी भरपाई भी उन्हीं से कराई जाएगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details