उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में भाजपा का मंडल स्तरीय व्यापार सम्मेलन आज, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह करेंगे शिरकत

मिर्जापुर में 25 नवंबर को भाजपा मंडल स्तरीय व्यापार सम्मेलन आयोजित करेगी. जिसमें कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी व्यापारिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने प्रेस वार्ता करके दी. इस दौरान उन्होंंने कहा कि महंगाई की स्थिति अक्टूबर-नवंबर में हमेशा आती ही है.

मिर्जापुर में भाजपा का मंडल स्तरीय व्यापार सम्मेलन आज
मिर्जापुर में भाजपा का मंडल स्तरीय व्यापार सम्मेलन आज

By

Published : Nov 25, 2021, 7:20 AM IST

Updated : Nov 25, 2021, 9:16 AM IST

मिर्जापुर: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में दोबारा वापसी करने के लिए हर वर्ग के सम्मेलन लगातार कर रही है. मिर्जापुर में 25 नवंबर को मंडल स्तरीय व्यापार सम्मेलन किया जाएगा, जिसमें कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी व्यापारिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने प्रेस वार्ता करके दी. साथ ही पत्रकारों से बात करते हुए महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि महंगाई परिस्थितियों पर निर्भर करती है. महंगाई की स्थिति अक्टूबर-नवंबर में हमेशा आती है, इसके लिए सरकार चिंतित और प्रयासरत है.

मंडल व्यापार सम्मेलन
भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों को अपने पाले में लाने के लिए पूरे प्रदेश में मंडल व्यापार सम्मेलन कर रही है. 25 नवंबर को मिर्जापुर के लाल डिग्गी स्थित लायंस स्कूल के सभागार में व्यापार सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. जिसमें उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शिरकत करेंगे.

मिर्जापुर में भाजपा का मंडल स्तरीय व्यापार सम्मेलन आज

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बरौंधा कचार में व्यापारिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने प्रेसवार्ता करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी मंडलों समेत 20 स्थानों पर व्यापारी सम्मेलन प्रदेश में किया जा रहा है. मिर्जापुर मंडल में व्यापार सम्मेलन 25 नवंबर को होने जा रहा है, भारी संख्या में मंडल के व्यापारी शामिल होंगे. केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापारी काम करेंगे.

महंगाई अक्टूबर-नवंबर में हमेशा आती है
मिर्जापुर में भारतीय जनता पार्टी का 25 नवंबर को मंडल व्यापार सम्मेलन होगा. इसको सफल बनाने के लिए मिर्जापुर पहुंचे व्यापारिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रवि कांत गर्ग ने महंगाई को लेकर कहा कि महंगाई परिस्थितियों पर निर्भर करती है. सरकार ने तो कोई टैक्स बढ़ाया नहीं है. इसके बावजूद भी महंगाई है, किसी चीज के पैदावार कम हो जाएगी तो महंगाई बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें-सांसद पकौड़ी लाल की मुश्किलें बढ़ीं, सदस्यता रद्द करने और राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की मांग

यही नहीं उन्होंने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में हमेशा ही महंगाई आती है. सरकार पूरी तरह से चिंतित और प्रयासरत है. पेट्रोल डीजल के दाम अभी सरकार ने इकट्ठा 17 रुपये घटा दिए हैं. सरकार जीएसटी के दायरे में पेट्रोल डीजल लाना चाहती है, लेकिन विपक्षी राज्य की सरकार नहीं चाहती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 25, 2021, 9:16 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details