उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

वाराणसी ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में दर्ज मुकदमे में कटरा कोतवाली पुलिस ने आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है. कटरा कोतवाली थाने में पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

etv bharat
फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

By

Published : May 21, 2022, 9:47 PM IST

मिर्जापुर: वाराणसी ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में दर्ज मुकदमे में कटरा कोतवाली पुलिस ने आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है. कटरा कोतवाली थाने में पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. आरोपी शाहिद ने फेसबुक पर शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक कमेंट करते हुए पोस्ट डाला था, जिसको लेकर कार्रवाई हुई.

वाराणसी की ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर भगवान शिव के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कटरा कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल कटरा कोतवाली क्षेत्र के बड़ी बसही का रहने वाला मोहम्मद शाहिद ने शिवलिंग के बारे में फेसबुक पर कई आपत्तिजनक पोस्ट किया था.

इसे भी पढ़ेंःश्री काशी विश्वनाथ न्यास परिषद के अध्यक्ष का दावा: ज्ञानवापी के वजूखाने में शिवलिंग ही मिला, उठाई ये मांग

इस पोस्ट पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. ट्विटर पर भी युवक के आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कार्रवाई की मांग की गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और आईटी एक्ट के संबंध में 19 मई को मुकदमा दर्ज किया था, जिसे मुखबिर की सूचना पर शनिवार को संग मोहल रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details