मेरठ :'ओवैसी मोदी और योगी के जानें की चिंता छोड़ दें. मैंने उनका वीडियो देखा है. वो हिदुंओं को इन नेताओं के जाने के बाद अपनी चिंता करने को कह रहे हैं. मैं उनसे कहना चाहुंगा कि वो यूपी में आएं हैं. पहले ये जान लें कि वो कहां हैं. साथ ही आज से ही अपनी चिंता करना शुरू कर दें कि यहां उन्हें कौन बचाएगा'.
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व सरधना से विधायक संगीत सोम ने यह बातें ईटीवी भारत से विशेष मुलाकात में कहीं. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव औऱ AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.
कहा कि कानपुर में जिस व्यवसायी के पास अकूत संपत्ति मिली है, वह सपा का ही कार्यकर्ता है. उस पर सपा सुप्रीमो का वरदहस्त भी है. इससे साबित होता है कि समाजवादी पार्टी गुंडों की ही नहीं, भ्रष्टाचारियों की भी पार्टी है.
राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के बारे में कहा कि वह बहुत अच्छे हैं लेकिन पार्टी की राह गलत कर दी है. वहीं, प्रियंका गांधी के एलानों पर भी उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी है.
गौरतलब है कि यूपी में इन दिनों चुनावी माहौल है. तमाम मंत्री विधायक व नेता अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं. विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान भी माना जा रहा है कि शीघ्र ही होने वाला है.
इसी दौरान भाजपा के फायर ब्रांड नेता मेरठ की सरधना विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने संगीत सोम ने भी सियासी बयानबाजी का दौर शुरू कर दिया है. वैसे भी संगीत सोम सियासी बयानों के लिए ही जाने जाते है. वे विपक्षी दलों व विपक्ष के नेताओं पर अक्सर ऐसी टिप्पणियां करते हैं जो कि फिर सुर्खियां बन जाती हैं.
उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी उपलब्धि है कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी उनके विधानसभा क्षेत्र में बनने जा रही है. बता दें कि 2 जनवरी को पीएम मोदी सरधना क्षेत्र के सलावा में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने वाले हैं.
अखिलेश-ओवैसी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओबैसी को एक ही थाली का चट्टा-बट्टा बताया. कहा कि सपा सुप्रीमो बार-बार कहते हैं कि बेरोजगारी हो गई. वो अखिलेश से पूछना चाहते हैं कि उनके घर में कौन आईएएस थे, कौन पुलिसवाले थे जिनकी नौकरी छूट गयी है.