उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में 2 शातिर बदमाशों को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़.

By

Published : Aug 14, 2019, 12:38 PM IST

मेरठ:हस्तिनापुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ संदिग्ध आए हुए हैं. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद संदिग्धों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ का है.
  • यहां पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.
  • वहीं तीन अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे.
  • घायलों की पहचान सलीम और राकेश के रूप में हुई है, जो मवाना थाना इलाके के सठला गांव के रहने वाले हैं.
  • पुलिस का कहना है कि ये दोनों अपने अन्य साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
  • बदमाशों के पास से तमंचे और बाइक बरामद की गई है.

बीते 7 अगस्त को मवाना थाना क्षेत्र में महिला को बंधक बनाकर डकैती डालने की वारदात में उक्त बदमाश शामिल थे. साथ ही कुछ और भी इनपुट इनसे मिले हैं.
-अविनाश पाण्डेय, एसपी देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details