मेरठ: तलाकशुदा महिला से मेरठ के एक युवक को प्यार और फिर निकाह करना महंगा पड़ गया. युवक और उसकी पत्नी प्रेम विवाह करके जब घर पहुंचे तो परिवार वालों ने दोनों को घुसने नहीं दिया. घर से निकालने पर दोनों लोग सीधे पुलिस थाने पहुंच गए. दोनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. युवक और उसकी पत्नी शुक्रवार की शाम को ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और उन्होंने वहां मदद की गुहार लगाते हुए मांग की है कि वे घर में रहना चाहते हैं लिहाजा उनकी मदद की जाए.
मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के खट्टा रोड की एक कॉलोनी का है. सारिक दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है. उसकी दोस्ती वहीं पास में रहने वाली तलाकशुदा हिना से हो गई और देखते ही देखते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. सारिक ने बताया कि तीन माह पूर्व दोनों ने मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कर लिया. उसके बाद वह जब अपनी पत्नी को लेकर घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने उन दोनों को स्वीकार नहीं किया.
हालांकि उसने बताया कि उस वक्त उन्हें घर में रहने को जरूर मिल गया था. लेकिन एक सप्ताह बाद ही परिजनों ने दोनों को घर से निकाल दिया. युवक सारिक का अपने माता पिता और भाई पर आरोप है कि, उसने बिना दहेज के शादी की है तो अब उसके घर वाले ताना देते हैं. कहते हैं कि वह दहेज की मांग अपनी पत्नी से करे. युवक ने बताया कि उसके परिजनों का कहना है कि जब तक दहेज नहीं आएगा वह लोग नहीं घुसने देंगे.