उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ पुलिस ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए तैयार किया डंडा प्रूफ हेलमेट

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एसएसपी अजय कुमार साहनी ने पुलिसकर्मियों को एक ऐसा हेलमेट वितरित किया, जो डंडा प्रूफ हैं. हेलमेट पहनकर पुलिसकर्मी खुश नजर आए.

etv bharat
डंडा प्रूफ है मेरठ पुलिस का हेलमेट.

By

Published : Nov 30, 2019, 5:41 AM IST

मेरठ: मेरठ पुलिस ने एक हेलमेट तैयार किया है, जो डंडा प्रूफ है. सिपाही ने एक पुलिसकर्मी के सिर पर जमकर डंडों से वार कर हेलमेट की गुणवत्ता की चेकिंग भी की. डंडा मारकर हेलमेट की इस चेकिंग को लोग कौतूहल भरी निगाहों से देख रहे थे.

मेरठ पुलिस का डंडा प्रूफ हेलमेट.

हेलमेट चेकिंग के दौरान जिस पुलिसकर्मी के सिर पर हेलमेट लगा था वो कहते हुए नज़र आए कि बस करिए हो गया, लेकिन ये कवायद कई डंडे हेलमेट पर मारकर ही रुकी. एसएसपी अजय कुमार साहनी ने कई पुलिसकर्मियों को हेलमेट वितरित किए. एसएसपी का कहना है कि लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के दौरान पुलिसकर्मियों की सुरक्षा बेहद आवश्यक है. इसी कडी़ में पुलिसकर्मियों को हेलमेट बांटे गए हैं.

ये भी पढे़ं: मेरठ: मकान में संचालित हो रही हैंडलूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग

एसएसपी का कहना है कि डंडे और पत्थर से ये हेलमेट पुलिसकर्मियों को बचाएंगे. वहीं हेलमेट पहनकर पुलिसकर्मी भी खुश नज़र आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details