मेरठ: मेरठ पुलिस ने एक हेलमेट तैयार किया है, जो डंडा प्रूफ है. सिपाही ने एक पुलिसकर्मी के सिर पर जमकर डंडों से वार कर हेलमेट की गुणवत्ता की चेकिंग भी की. डंडा मारकर हेलमेट की इस चेकिंग को लोग कौतूहल भरी निगाहों से देख रहे थे.
हेलमेट चेकिंग के दौरान जिस पुलिसकर्मी के सिर पर हेलमेट लगा था वो कहते हुए नज़र आए कि बस करिए हो गया, लेकिन ये कवायद कई डंडे हेलमेट पर मारकर ही रुकी. एसएसपी अजय कुमार साहनी ने कई पुलिसकर्मियों को हेलमेट वितरित किए. एसएसपी का कहना है कि लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के दौरान पुलिसकर्मियों की सुरक्षा बेहद आवश्यक है. इसी कडी़ में पुलिसकर्मियों को हेलमेट बांटे गए हैं.