उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ के एक रद्दी के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

मेरठ में रद्दी के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग से इलाके में हड़कंप मच गया. दमकल की करीब छह गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कहा जा रहा है कि गोदाम के बगल में शादी का लॉन है. शादी के दौरान यहां आतिशबाजी से चिंगारी गोदाम में पहुंची और आग लग गई.

रद्दी के गोदाम में लगी आग

By

Published : Jun 24, 2019, 7:51 AM IST

मेरठ: थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के हापुड़ रोड पर पुराने कमरे के पास उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब यहां एक रद्दी के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

रद्दी के गोदाम में लगी आग

आतिशबाजी बनी आग का कारण

  • पुराने कमेले के पास एक शादी का मंडप बना हुआ है, जिसके सामने पुराने पेपर रद्दी का गोदाम है.
  • शादी के मंडप के अंदर शादी समारोह चल रहा था, जिसमें जमकर आतिशबाजी की जा रही थी.
  • उसी आतिशबाजी से रद्दी के गोदाम में आग लग गई.
  • आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया
  • फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
  • वहीं गोदाम के मालिक का आरोप है कि वह हमेशा शादी मंडप के मालिक को आतिशबाजी न करने के लिये कहता था.
  • लेकिन शादी मंडप का मालिक आतिशबाजी की अनुमति दे देता था, इसके चलते आज भी ऐसा ही हुआ और रद्दी के गोदाम में आग लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details