मेरठ :थाना सदर बाजार क्षेत्र के भूसा मंडी में बुधवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया. यहां अवैध झुग्गी झोपड़ियों को हटाने पहुंची पुलिस वर्क एंड कोर्ट की टीम पर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिसके विरोध में कुछ अराजक तत्वों ने झुग्गियों में आग लगा दी.
मेरठ : अवैध झुग्गी झोपड़ियों में आग लगने से आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़
मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के भूसा मंडी में आज अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया. अवैध झुग्गी झोपड़ियों को हटाने पहुंची पुलिस पर यहां आक्रोशित लोगों ने पथराव किया. जब पुलिस ने लाठीचार्ज किया, तब इसके विरोध में कुछ अराजक तत्वों ने झुग्गियों में आग लगा दी.
देखते ही देखते डेढ़ सौ से अधिक झुग्गी झोपड़ियां आग की चपेट में आ गईं. लोगों का आक्रोश मेहताब सिनेमा होते हुए दिल्ली रोड पर भी पहुंच गया. दोनों जगह हंगामे के दौरान पथराव, फायरिंग, आगजनी और तोड़फोड़ करते लोगों को पुलिस ने लाठियां भाज कर खदेड़ा.
बता दें कि आक्रोशित लोगों ने छावनी परिषद और पुलिस पर आग लगाने का आरोप लगाया और फिर जमकर तोड़फोड़ की. फिलहाल, इस मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं तोड़फोड़ के दौरान लोगों ने करीब दो दर्जन वाहनों को नुकसान पहुंचाया.