मेरठ :जिले केसरधना थाना क्षेत्र के औरंगनगर राधना गांव में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया. मामले में सरधना के विधायक अतुल प्रधान ने ट्वीट कर रोष जताया है. सोमवार को लोगों ने देखा तो मूर्ति का ऊपरी हिस्सा टूटा हुआ था. घटना के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पहले पहले भी मूर्ति को खंडित किया गया था.
स्थानीय विधायक ने किया ट्वीट :सोमवार की सुबह जैसे ही मामले की जानकारी स्थानीय विधायक अतुल प्रधान को हुई, उन्होंने सोशल मीडिया पर संबंधित वीडियो को साझा करके अपनी नाराजगी व्यक्त की. लिखा कि बाबा साहेब की मूर्ति को तीसरी बार तोड़ा गया है. यह बेहद शर्मनाक घटना है. पूर्व में घटित घटनाओं का अगर प्रशासन ने संज्ञान लिया होता तो इस तरह की घटना दोबारा नहीं होती. गांव के लोगों ने बताया कि गांव में आंबेडकर की मूर्ति लगी है. सोमवार की सुबह लोगों ने देखा तो मूर्ति का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह खंडित किया गया था.