मेरठः जिले में आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) पर 15 अगस्त को एक निराली तस्वीर देखने को मिली. यहां एक शख्स 1972 में पुरखों को मिले मेडल को सीने से लगाकर घूमते हैं. मेरठ के रहने वाले गुलजार का कहना है कि उनके पुरखों ने अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति में आजादी के लिए शहादत दी थी. उनके दादा परदादा ने भी आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए थे. इसी को देखते हुए 1972 में उनके पुरखों को आजादी की पच्चीसवीं वर्षगांठ के अवसर पर मेडल से नवाजा गया था. इस मेडल में 1947 और 1972 लिखा हुआ है और बीच में चक्र बना हुआ है.
गुलजार का कहना है कि उन्हें इस मेडल को पहनकर फक्र महसूस होता है. वो ऐसे खानदान से ताल्लुक रखते हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी. गुलजार का कहना है कि उनके पुरखों ने आजाद हिंद फौज में भी कार्य किया था और कई बार जेल भी जाना पड़ा था. मेरठ के लालकुर्ती के रहने वाले गुलजार अहमद ने स्वतंत्रता दिवस के मौक पर अपने वाहन को निराले अंदाज में सजाया हुआ था.
ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी की पुलिस ने पत्रकार को दिया थर्ड डिग्री