उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: 27 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 1910

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार को 27 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इन मरीजों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 1,910 हो चुका है.

27 नए कोरोना के मिले मरीज.
27 नए कोरोना के मिले मरीज.

By

Published : Jul 25, 2020, 10:48 PM IST

मेरठ: जिले में पिछले 24 घण्टे में कोरोना पॉजिटिव के 27 नए केस सामने आए हैं. इन मरीजों में मेडिकल अस्पताल का एक जूनियर डॉक्टर और दो प्राइवेट अस्पतालों के तीन हेल्थ वर्कर भी शामिल हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,910 तक पहुंच चुकी है.

जूनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित
मेडिकल अस्पताल के सर्जरी विभाग के जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संंक्रमित डॉक्टर की ड्यूटी मेडिकल के नॉन कोविड अस्पताल की इमरजेंसी में लगी थी. बताया जा रहा है कि यह जूनियर डॉक्टर एक सप्ताह से इमरजेंसी में लगातार ड्यूटी कर रहे थे. अचानक तेज बुखार और खांसी के साथ ही सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई. जानकारी पर सर्जरी विभाग ने ट्रूनेट मशीन के जरिए डॉक्टर की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

प्राइवेट अस्पताल के हेल्थ वर्कर भी पॉजिटिव
इसके अलावा शहर के मिमहेंस अस्पताल के दो हेल्थ वर्कर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये दोनों पूर्व में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमण का शिकार हुए हैं. शहर के ही किडनी अस्पताल का भी एक वर्कर कोरोना संक्रमित मिला है. इस संक्रमित मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तलाशी जा रही है.

अब तक 1,478 मरीज हुए डिस्चार्ज
जिला ​सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि बीते शुक्रवार को 27 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों को कोविड अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. जिले में अब तक 1,478 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान समय जिले में 346 कोरोना एक्टिव केस हैं. शासन की गाइडलाइन के अनुसार होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है. इसके लिए गाइडलाइन में दी गई शर्तों को पूरा करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details