मेरठःजिस उम्र में बच्चे खेलने कूदने में मशगूल रहते हैं, उस उम्र में मेरठ के रहने वाले 13 साल के अथर्व ने इतिहास रच दिया. हाल ही में कक्षा 9 में दाखिला लेने वाले अथर्व ने हिस्ट्री और जीके की 2 किताबें लिख डालीं. उनकी दोनों किताबों को हरियाणा में कई निजी विद्यालयों में कक्षा 6 से कक्षा 8 के स्टूडेंट्स को पढ़ाया भी जा रहा है. इसके साथ ही अथर्व अपनी तीसरी किताब पर भी काम कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने अथर्व से खास बातचीत की. इस दौरान अथर्व ने बताया कि उन्हें किताब लिखने की प्रेरणा कहां से मिली.
मेरठ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रहने वाले अथर्व को पढ़ने लिखने का काफी शौक है. वह अगर एक बार पढ़ने बैठ जाते हैं, तो फिर किसी और चीज पर ध्यान नहीं देते. अपने किताब लिखने के सफर के बारे में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अथर्व ने बताया कि उनके परिवार में उनके दादा-दादी जी से लेकर उनके पिता तक सभी नई-नई पुस्तकें पढ़ने के शौकीन हैं. घर में एक बड़ी सी लाइब्रेरी है, जिसमें करीब 6000 से अधिक किताबें हैं. अपने परिवार के बड़ों के पढ़ने-लिखने के इस शौक ने उन्हें भी प्रभावित किया. बचपन से उन्हें भी किताबें और अखबारों को पढ़ने का शौक लग गया. उन्हें प्रतिदिन किताब और अखबारों को पढ़ना अच्छा लगता है. अथर्व ने बताया कि उनकी दादी और पिता भी कई प्रसिद्ध किताब लिख चुके हैं.
अपनी किताब के बारे में अथर्व ने ईटीवी को बताया कि उन्होंने बताया कि पहली किताब जनरल नॉलेज पर लिखी. इसमें लगभग 700 प्रश्न और उत्तर हैं. वहीं दूसरी किताब में भारतीय संस्कृति इतिहास और पौराणिक चीजों को समाहित करते हुए लिखी है. इतिहास की किताब में उन्होंने मुगलों के इतिहास से लेकर हिन्दू राजाओं के बारे में लिखा है. उसमें कुछ केस स्टडी भी शामिल हैं. इतिहास की उनकी किताब में करीब 900 सवाल और जवाब शामिल हैं. अथर्व ने बताया कि इन दोनों ही किताबों को लिखने से पहले उन्होंने काफी स्टडी की.