उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: पति के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पत्नी ने बच्चों संग किया धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मऊ में प्रेम संबंध के चलते सोधन निषाद की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी ने कलेक्ट्रेट में सभी आरोपी को पकड़ने की मांग रखते हुए आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है.

etv bharat
पत्नी ने बच्चों संग किया आमरण अनशन शुरु.

By

Published : Feb 4, 2020, 4:13 AM IST

मऊ: जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र में पिछले 14 जनवरी को प्रेम संबंध को लेकर सोधन निषाद की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने हत्या करने वाली प्रेमिका और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है.

पत्नी ने बच्चों संग किया प्रदर्शन.

अब मृतक की पत्नी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वह अपने बच्चों और ग्रामीण के साथ धरना प्रदर्शन कर रही है. साथ ही घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग उठी है.

इसे भी पढ़ें-मऊ: सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से चलने वाले पेरिस प्लाजा को किया गया सील

आमरण अनशन की चेतावनी
दरअसल मृतक सोधन निषाद का गांव में ही प्रेम संबंध चल रहा था, जिसके चलते उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद पुलिस ने तफ्तीश करते हुए उसकी प्रेमिका और उसके भाई को जेल भेज दिया. लेकिन पीड़िता पत्नी मांग उठा रही है कि घटना को पांच लोगों ने अंजाम दिया था. पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्दी नहीं हुई, तो वह आमरण अनशन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details