उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या मामले पर फैसले के बाद राजनीति होगी खत्म: मौलाना इस्तेखार

यूपी के मऊ स्थित शाही कटरा मस्जिद के मौलाना इस्तेखार ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि अब राजनीतिक दलों को इस मुद्दे पर राजनीति करने का मौका नहीं मिलेगा.

मौलाना इस्तेखार.

By

Published : Nov 9, 2019, 11:08 PM IST

मऊ:अयोध्या भूमि विवाद मामले में फैसला आने के बाद जनपद में भारी फोर्स बल तैनात है. शाही कटरा मस्जिद के मौलाना इस्तेखार ने बताया कि इस फैसले के बाद सियासी दलों को अब राजनीति करने का मौका नहीं मिलेगा और जनता विकास की बात करेगी. फैसले का सभी धर्मों के लोगों ने स्वागत किया है. अब लोगों का एक ही स्वर में मानना है कि देश का विकास हो, अयोध्या का विकास हो.

फैसले के बाद राजनीति होगी खत्म.

सुरक्षा के मद्देनजर मुस्तैद दिखा प्रशासन
अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद जिला प्रशासन लगातार सड़कों पर मौजूद दिखा. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की मौजूदगी में जनपद में लगातार पुलिस बल नगर क्षेत्र का भ्रमण करते रहे. प्रशासन दोनों समुदायों के लोगों को भरोसा दिला रहा है कि वह उनके साथ हैं.

अब राजनीति होगी खत्म
इस संदर्भ में शाही कटरा के मौलाना इफ्तेखार अहमद ने कहा कि फैसले का हम लोगों ने स्वागत किया है और अब राजनीतिक दलों को राजनीति करने का मौका खत्म हो गया है.

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग सवा सौ करोड़ जनता का विश्वास उच्च न्यायालय में है और उनके फैसले का हम लोग स्वागत करते हैं. पूरे जनपद में अमन-चैन कायम है. लगातार हम लोग नजर बनाए हुए हैं और रूट मार्च कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या फैसले के बाद लखनऊ में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब

ABOUT THE AUTHOR

...view details