उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से चार लाख की ऑनलाइन ठगी

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में महिला से ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मतलूपुर मोड़ से गिरफ्तार कर किया. चार लाख 15 हजार रुपये की ठगी करने वाला आरोपी सरकारी बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर सालों से पीड़ित महिला को झांसा दे रहा था.

Police arrested the accused who cheated the woman online
मऊ में महिला से ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Apr 10, 2021, 8:47 PM IST

मऊ :महिला से ऑनलाइन दोस्ती कर सरकारी बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर ऑनलाइन माध्यम से रुपये ठगने वाले गिरोह के एक अभियुक्त को दक्षिण टोला थाना के पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. वांछित अभियुक्त बब्बे पुत्र मुन्ना हरदोई जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के हिंदी का पेड़ का रहने वाला है.

यह है मामला

29 सितम्बर 2020 को थाना दक्षिण टोला पर एक महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि एक व्यक्ति जो अपना नाम सलमान निवासी हरदोई बताता है, कॉल कर मुझसे दोस्ती कर बैंक में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कई बार में अब तक कुल 4,15,000 रुपये ऑनलाइन तरीके से अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिया है. अभी तक मुझे नौकरी नहीं मिली. बाद में मुझे पता चला कि उसने मुझे ठगी का शिकार बनाया है.

पढ़ें:बदमाशों ने घर पर धावा बोला, लूटपाट के बाद किसान को पीटकर किया घायल

ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस संबंध में दक्षिण टोला थाना में अभियोग पंजीकृत किया गया. पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना दक्षिण टोला के नेतृत्व में टीम गठित की गई. साइबर सेल द्वारा जांच में पता चला कि जिस अकाउंट में महिला द्वारा पैसा ट्रांसफर किया गया है, वह हरदोई का है. महिला से ठगी करने वाले आरोपी को दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मतलूपुर मोड़ से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details