उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोरोना के संक्रमण से अभी तक बचा है मऊ, अलर्ट पर है प्रशासन

By

Published : Apr 9, 2020, 8:58 PM IST

यूपी के मऊ में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए काफी सतर्कता और सख्ती बरती जा रही है. जिले के सभी बार्डर सील कर दिए गए हैं. किसी भी व्यक्ति को ना दूसरे जिले में जाने की अनुमति है और ना ही आने की.

mau administration on alert due to coronavirus
मऊ से सटे आजमगढ़ और गाजीपुर में कोरोना के पॉजिटिव मिले हैं

मऊ: जिले में कभी तक कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. इसके बावजूद भी प्रशासन अत्यधिक सक्रिय है. बाहर से आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. जिले में दिल्ली के निजामुद्दीन से आए सभी 15 जमातियों का भी टेस्ट निगेटिव आया है, जिससे प्रशासन ने चैन की सांस ली है.

मऊ से सटे आजमगढ़ और गाजीपुर में कोरोना के पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में प्रशासन ने मऊ की सीमा को सील कर दिया है, जिससे किसी भी तरह की कोई लापरवाही ना हो. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग दिन-रात एक कर संदिग्धों की तलाश कर रहें हैं और इनको क्वारंटाइन करने के साथ-साथ सेंपल टेस्ट के लिए भेज रहें हैं.

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिले की सीमा को सील करने के साथ-साथ प्रशासन गांव और शहर के लोगों पर नजर बनाए हुए हैं. संदिग्ध की तलाश के लिए स्क्रीनिंग किया जा रहा है. जनपदवासी लॉकडाउन का पालन करके कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details