मऊ : जिले की मधुबन तहसील क्षेत्र के राजेंद्र नगर में आयोजित स्वर्गीय राजेंद्र नाथ राय और स्वर्गीय श्याम सुन्दर मिश्र स्मृति दो दिवसीय अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में डीएलडब्ल्यू वाराणसी और हरियाणा की टीमों के बीच मैच खेला गया. एक तरफ अनुभव और दूसरी तरफ युवा जोश के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला. हालांकि अंत में अनुभव, युवा जोश पर भारी पड़ा. अनुभवी खिलाड़ियों से सुसज्जित डीएलडब्ल्यू की टीम ने हरियाणा को तीन सेट के मुकाबले में 2-0 से मात देकर ख़िताब अपने नाम कर लिया. इस मैच में विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए की नगद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता : DLW वाराणसी ने हरियाणा को दी मात
मऊ के राजेंद्र नगर में आयोजित स्वर्गीय राजेंद्र नाथ राय और स्वर्गीय श्याम सुन्दर मिश्र स्मृति दो दिवसीय अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में वाराणसी ने हरियाणा को मात दे दी. इस मैच में विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए की नगद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
इससे पहले हुए सेमीफइनल मुकाबलों में हरियाणा ने आजमगढ़ 2-1 और डीएलडब्लू ने मुजफ्फरनगर को 2-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. निर्णायक की भूमिका में राकेश त्रिपाठी, राम जन्म चौहान, रामजीत और सुनील राय ने अपने दायित्त्व का निर्वाहन किया. जबकि वसीम अकरम, शाहिद खान ने स्कोरर की ज़िम्मेदारी संभाली.
आयोजक और कमेटी के अध्यक्ष प्रेमशंकर उर्फ टुनटुन राय ने सफल आयोजन के लिये सभी कार्यकर्ताओं और खेल प्रेमियों के प्रति आभार प्रकट किया और अगले वर्ष भी आयोजन का संकल्प दोहराया.