मऊ:जिले के घोसी उपचुनाव में एक नई तस्वीर भी उभर कर सामने आई है. इस बार चुनाव आचार संहिता का उलंघन करते हुए पाए जाने पर जब कांग्रेस प्रत्याशी का वाहन सीज किया गया तो वो फूट-फूट कर रोने लगे और पैदल मार्च निकाला. जिसका समर्थनों ने निवार्चन विभाग और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि उनको कोतवाली के एक दारोगा द्वारा मारा गया है. जिससे आहत हो गए और रोने लगे.
वाहन सीज होने पर रोने लगे कांग्रेस प्रत्याशी
- घोसी विधानसभा के विधायक फागू चौहान को बिहार राज्य का राज्यपाल बनाया गया, जिसके बाद ही उपचुनाव हो रहा है.
- इस उपचुनाव में कांग्रेस ने राजमंगल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है.
- प्रत्याशी राजमंगल यादव जब चुनाव प्रचार के लिए अपना चार गाड़ियों का काफिला ले कर निकले तो जिला प्रशासन ने उनके काफिले को रोक लिया.
- इसके साथ ही जांच पड़ताल के दौरान गाड़ियों से कई चुनाव अचार संहिता उलंघनन करने वाले सामान मिले.
- इसके बाद तत्काल ही कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को सीज कर दिया गया.
- कांग्रेस प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि उनके साथ कोतवाली के एक दारोगा द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.