उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: वाहन सीज होने पर रोने लगे कांग्रेस प्रत्याशी, प्रशासन पर लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के मऊ की घोसी विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है. इसको लेकर सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी के चलते जब आचार संहिता का उलंघन करने पर कांग्रेस प्रत्याशी का वाहन सीज किया गया तो वो फूट-फूट कर रोने लगे. उन्होंने भाजपा के गाड़ियों पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया.

वाहन सीज होने पर रोने लगे कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : Oct 10, 2019, 10:54 PM IST

मऊ:जिले के घोसी उपचुनाव में एक नई तस्वीर भी उभर कर सामने आई है. इस बार चुनाव आचार संहिता का उलंघन करते हुए पाए जाने पर जब कांग्रेस प्रत्याशी का वाहन सीज किया गया तो वो फूट-फूट कर रोने लगे और पैदल मार्च निकाला. जिसका समर्थनों ने निवार्चन विभाग और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि उनको कोतवाली के एक दारोगा द्वारा मारा गया है. जिससे आहत हो गए और रोने लगे.

वाहन सीज होने पर रोने लगे कांग्रेस प्रत्याशी.

वाहन सीज होने पर रोने लगे कांग्रेस प्रत्याशी

  • घोसी विधानसभा के विधायक फागू चौहान को बिहार राज्य का राज्यपाल बनाया गया, जिसके बाद ही उपचुनाव हो रहा है.
  • इस उपचुनाव में कांग्रेस ने राजमंगल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है.
  • प्रत्याशी राजमंगल यादव जब चुनाव प्रचार के लिए अपना चार गाड़ियों का काफिला ले कर निकले तो जिला प्रशासन ने उनके काफिले को रोक लिया.
  • इसके साथ ही जांच पड़ताल के दौरान गाड़ियों से कई चुनाव अचार संहिता उलंघनन करने वाले सामान मिले.
  • इसके बाद तत्काल ही कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को सीज कर दिया गया.
  • कांग्रेस प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि उनके साथ कोतवाली के एक दारोगा द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.

इसे भी पढ़ें- मऊ: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कांग्रेस प्रत्याशी की गाड़ी सीज

इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ जब कार्रवाई की जा रही थी, उसी समय भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर का भी काफिला निकला. जिसमें लगभग 40 गाड़ियों शामिल थी, लेकिन भाजपा के गाड़ियों पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया. काफिल के एक गाड़ी को जब हमारे समर्थकों ने रोका लिया ,तब जाकर भाजपा के एक वाहन पर कार्रवाई की गई. इसके साथ ही इस मामलें को लेकर चुनाव आयोग में जाने की चेतावनी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details