मऊ:सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने 25 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया था. ओमप्रकाश राजभर के इस विवादित बयान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं अब मामले में ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
विवादित बयान मामले में डीएम ने कही जांच की बात-
गाजीपुर के जहूराबाद विधानसभा से विधायक और सरकार से बर्खास्त मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने घोसी विधानसभा के फतेहपुर ताल नरजा के बाजार में भाजपा नेताओं को लेकर एक विवादित भाषण दिया था. इसकी जानकारी जब जिलाधिकारी को मिली तो उन्होंने जांच के आदेश दिये और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही.
पढ़ें:- ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे ने तोड़ी शब्दों की मर्यादा, कह दी ये बात
बता दें कि इससे पहले भी ओमप्रकाश राजभर मंच से भाजपा नेताओं को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. चुनाव से पहले 17 मई को एक जनसभा में उन्होंने प्रत्याशी महेंद्र राजभर के समर्थन में रतनपुरा में आयोजित एक जनसभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मंच से भाजपा नेताओं को लेकर अमर्यादित बयान दिया. उस भाषण का भी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.