उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी पर विवादित बयान, मुकदमा दर्ज

By

Published : Aug 27, 2019, 9:59 AM IST

Updated : Aug 27, 2019, 12:35 PM IST

यूपी के मऊ में घोसी विधानसभा में 25 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया था. वहीं मामले में ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर.

मऊ:सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने 25 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया था. ओमप्रकाश राजभर के इस विवादित बयान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं अब मामले में ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ओमप्रकाश राजभर पर विवादित बयान को लेकर मुकदमा दर्ज.

विवादित बयान मामले में डीएम ने कही जांच की बात-
गाजीपुर के जहूराबाद विधानसभा से विधायक और सरकार से बर्खास्त मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने घोसी विधानसभा के फतेहपुर ताल नरजा के बाजार में भाजपा नेताओं को लेकर एक विवादित भाषण दिया था. इसकी जानकारी जब जिलाधिकारी को मिली तो उन्होंने जांच के आदेश दिये और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही.

पढ़ें:- ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे ने तोड़ी शब्दों की मर्यादा, कह दी ये बात

बता दें कि इससे पहले भी ओमप्रकाश राजभर मंच से भाजपा नेताओं को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. चुनाव से पहले 17 मई को एक जनसभा में उन्होंने प्रत्याशी महेंद्र राजभर के समर्थन में रतनपुरा में आयोजित एक जनसभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मंच से भाजपा नेताओं को लेकर अमर्यादित बयान दिया. उस भाषण का भी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज-

सोमवार देर रात गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य और जिला पंचायत सदस्य अखिलेश राजभर ने कोपागंज थाने में तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ संबंधित कई धाराओं में कोपागंज थाने में मुकदमा दर्ज किया. वहीं रविवार को जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने भी मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी.

अपर पुलिस अधीक्षक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता अखिलेश राजभर की तरफ से एक लिखित तहरीर मिली थी. इसको लेकर कोपागंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच और विवेचना विवेचक को सौंपी गई है.

Last Updated : Aug 27, 2019, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details