उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मऊ: बीजेपी विधायक का कांग्रेस पर हमला, कहा- विदेश जाएं और वहीं करें राजनीति

By

Published : Aug 8, 2019, 3:51 AM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ में भाजपा विधायक ने कांग्रेस पर हमला बोला. जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटा दिया है, जिसका विरोध करने पर बीजेपी विधायक ने कहा कि कांग्रेसियों को विदेश चले जाना चाहिए.

मऊ बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर बोला हमला.

मऊ:केंद्र सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटादिया है. वहीं इससे संबंधित विधेयक भी दोनों सदनों में पूर्ण बहुमत से पारित करा लिया गया. कांग्रेस, जदयू और सपा समेत कुछ अन्य राजनीतिक दलों ने बिल का विरोध किया. उनके विरोध के सवाल पर जिले के भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेसियों को विदेश भेज देना चाहिए.

मीडिया से बातचीत करते विधायक श्रीराम सोनकर.

बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर बोला हमला

  • जिले की मोहम्मदाबाद गोहना सीट से विधायक श्रीराम सोनकर जन समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे.
  • इस दौरान बीजेपी विधायक ने कहा कि भाजपा ने नेहरु के जमाने से चले आ रहे खेल को समाप्त कर दिया है.
  • विधायक ने कहा कि कांग्रेस के पास अब जनता के बीच का कोई मुद्दा नहीं बचा है.
  • कांग्रेसियों को विदेश चले जाना चाहिए, वे वहीं जाकर राजनीति करें.
  • विधायक श्रीराम सोनकर ने कहा कि भाजपा ने देश हित में ऐतिहासिक काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details