उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: अनलॉक होने के बाद भी बाजारों में रौनक नहीं, दुकानदार परेशान

मऊ जिले में लॉकडाउन के चलते फल और सब्जियों के ठेले लगाने वाले छोटे व्यापारियों को काफी नुकासान हुआ. लेकिन, अनलॉक-1 में उन्हें कोई खास फायदा होता नहीं दिख रहा है. कोरोना संक्रमण के डर से लोग बाजारों में जान बच रहे हैं. ऐसे में दुकानें खुली होने के बावजूद भी काफी कम संख्या में आ रहे हैं. जिससे दुकानदारों में काफी निराशा है.

By

Published : Jun 15, 2020, 10:56 AM IST

अनलॉक होने के बाद भी बाजारों में रौनक नहीं
अनलॉक होने के बाद भी बाजारों में रौनक नहीं

मऊ: अनलॉक-1.0 में दुकानें खुलने के बाद भी बाजारों में पहले के जैसे रौनक नहीं देखने को मिल रही है. ऐसे में दुकानदारों की कमाई नाम मात्र हो रही है. वहीं लॉकडाउन में रोजगार छीन जाने से बहुत से लोग ठेले पर फल और सब्जी बेचने को मजबूर हैं.

कोरोना के चलते कारोबार ठप
शहर के गाजीपुर तिहारे पर फल क ठेला लगाने वाले सोनू गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के समय किसी तरह दुकान चल रही थी, जिससे परिवार का भरण पोषण हुआ. अनलॉक-1.0 शुरू होने के बाद उम्मीद थी कि अब अच्छी तरीक से दुकान चलेगी, लेकिन अभी भी बहुत कम संख्या में लोग खरीदारी करने आ रहे हैं. ऐसे में ग्राहक के मोल भाव करने पर किसी तरह माल बेचा जा रहा है. कोरोना के चलते इस वर्ष पूरा कारोबार ठप पड़ा हुआ है. अप्रैल और मई महीने की गर्मी में आम के जूस से अच्छी कमाई हो जाती थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इस बार दुकान भी नहीं लगाई गई. वहीं लगन का सीजन होने के बाद भी सब कुछ चौपट हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details