मऊ:जनपद में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है. मंगलवार को 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 275 हो गई, जिसमें 150 एक्टिव केस हैं. संक्रमण को देखते हुए शहर क्षेत्र में जारी लॉकडाउन में और भी सख्ती कर दी गई है. बगैर जरूरी काम से लोगों के शहर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है.
275 लोग हो चुके हैं अभी तक संक्रमित
जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 275 हो गई है. संक्रमण लगातार तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है हालात यह है कि पूरे शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन घोषित किया गया है. मंगलवार को मुख्यचिकित्सा अधिकारी सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए 15 लोगों में कतुआपुरा मुहल्ले के 8, निजामुद्दीनपूरा से 2, रोडवेज से 2 और गालिबपुरा से 1 लोग शामिल हैं. सभी का सैंपल 4 व 8 जुलाई को लिया गया था.
जिले में अब तक कुल 10412 लोगों का सैंपल लिया गया है. जिसमें से 8750 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. कुल निगेटिव 8475 हैं, जबकि 275 पॉजिटिव पाए गए हैं. इस समय कुल 150 एक्टिव केस हैं जबकि 122 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.