उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें

यूपी में गुरुवार को जमकर बारिश हुई. मथुरा जिले में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश की वजह से फसलों पर बुरा असर पड़ेगा.

etv bharat
मथुरा में हुई बारिश

By

Published : Jan 17, 2020, 12:13 PM IST

मथुरा: जनपद में हो रही ओलावृष्टि और बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. एक तरफ किसान पहले ही आवारा पशुओं के आतंक से परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर ओलावृष्टि और बारिश ने किसानों की आलू और सरसों की फसल में भारी नुकसान कर उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की मुश्किल.

बारिश बन रही आफत

  • गुरुवार को यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई.
  • मथुरा जनपद में भी जमकर बारिश हुई.
  • बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से आलू और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है.
  • इस बेमौसम बारिश से किसान परेशान हैं.

किसानों का कहना है कि लंबे समय से आवारा पशुओं की समस्या चली आ रही है. आवारा पशु फसल को बर्बाद कर देते हैं, जिसके चलते रात-रात भर जागकर खेती की रखवाली करनी पड़ती है. यह समस्या तो दूर नहीं हो सकी अब बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने आलू और सरसों की फसल में नुकसान कर हमारी और मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

इसे भी पढ़ें -लखनऊ: बैमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें



ABOUT THE AUTHOR

...view details